
नगर आयुक्त निर्देशों के बावजूद भी पार्क में हो रहा वैवाहिक कार्यक्रम
(रिपोर्ट: विवेक राय)
वाराणसी में कुछ दिन पूर्व में कस्तुरबा नगर उद्यान सिगरा में बिना नगर निगम के अनुमति से पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके कारण पार्क में काफी गन्दगी एवं अस्त व्यस्त हो गया था जानकारी प्राप्त होने पर नगर आयुक्त निर्देश पर उद्यान अधीक्षक बी के सिंह द्वारा कस्तुरबा नगर उद्यान का निरीक्षण किया गया।
जिसमें पाया गया कि उद्यान में बिना नगर निगम के अनुमति सें वैवाहिक किया गया था जिस 5000/.जुमार्ना के रूप में वसूला गया था और सुपरवाइजर को भी हिदायत दिया गया था जिसके बावजूद भी लगातार उसी पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है अब देखना यह हैं की उद्यान विभाग उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही करता हैं!