
हरियाणा के शिक्षकों ने बेसिक विद्यालयों का किया शैक्षिक भ्रम
चौबेपुर (वाराणसी) हरियाणा के 120 शिक्षकों का एक दल वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों का शैक्षिक भ्रमण करने के लिए आया था। इस भ्रमण का उद्देश्य वाराणसी के शिक्षा क्षेत्र में किए गए नवाचारों और सुधारों का अध्ययन करना था। शिक्षकों की टीम ने इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती का दौरा किया और वहां के नवाचारों की सराहना की। शिक्षकों ने संस्कृत की शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना किया ।
शिक्षक अनिल मलिक ने इस विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री से मुलाकात को भी महत्वपूर्ण बताया और विद्यालय के सुंदर परिवेश की प्रशंसा की। शिक्षक राजेश कुमार ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों से बेहतर बताया।
शिक्षक विनोद कुमार ने इस विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के बीच अच्छे तालमेल की सराहना की।,
इस भ्रमण में एआरपी संतोष राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश राम, डॉ. सुमन कुमारी, रेखा दुबे, धर्मेंद्र यादव, पीएन यादव, मनीष जायसवाल, और रामाश्रय निषाद भी उपस्थित थे।