
वुडवर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों किया जागरूक
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
भदोही: नगर पालिका स्थित उडवर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने बृहस्पतिवार के दिन नगर भदोही जनपद के मुख्य स्थान पर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
जनपद के राजपुरा चौराहा चोरी बाजार सुरियावां औराई खमरिया रामपुर गोपीगंज इंदिरा मिल इतिहास जगह पर छात्रों ने विभिन्न विषयों पर जैसे दहेज प्रथा भ्रष्टाचार साइबर क्राइम नशा मुक्ति फूड वेस्ट मानसिक तनाव मोबाइल का दुष्प्रभाव इतिहास विषयों पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ।
वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने बताया कि समाज में फैली अनेक सामाजिक बुराइयां जो हमारे समाज को कमजोर बनाती हैं इन्हीं समस्याओं को उजागर करने तथा समाज में जागरूकता फैलाने के लिए वुडवर्ड की छात्रों द्वारा नुक्कड़ आयोजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यालय की प्रबंधक पुनीत नेहरा प्रधानाचार्य शालिनी मेहरान एवं समस्त अध्यापक गणित में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।