
वाराणसी– पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0 अ0 सं0 0331/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त घमण्डी उर्फ विजेन्द्र यादव S/O स्व0 रामदेव यादव R/C) वार्ड नं0 2 शिवमंदिर के पास सुरुमपुर पुस्तावान 1 सिलाओ जि० नालन्दा विहार उम्र करीब 42 वर्ष थाना सिगरा वाराणसी से समय करीब 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में श्री राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 अरुण कुमार सिंहचौकी प्रभारी लल्लापुरा, कां0 संतोष कुमार,कां0 शिवराम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।