
भट्ठा चलाने के लिए न्यायालय के सामने दिया 70,000रू तब 2 वर्ष भट्ठा चलाने की मिली अनुमति
(रिपोर्ट : अभिषेक उपाध्याय)
जौनपुर थाना मीरगंज के करियाव गांव निवासी रशीद अहमद ने बताया कि भ्रष्टाचार जौनपुर में चरम पर बोल रहा है और अगर भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ तो महंगाई भी चरम पर होगी और हर व्यक्ति समस्याओं से उलझ कर जीवन मौत से जूझता रहेगा रसीद का भट्ठा थाना बरसठी के मानिकपुर गांव सभा में चलता है ।
रशीद अहमद ने बताया कि न्यायालय के सामने हमारे अधिवक्ता ने मुझे ₹70000 धुस मांगे तब 2 वर्ष की अनुमति मुझे मिली जबकि मैं 4 वर्ष की अनुमति मांग रहा था अगले बार मुझे 4 वर्ष की अनुमति मिली थी इस खबर को जैसे ही जज से अन्ना ने सुना, अधिवक्ता और न्यायाधीश दोनों से आग्रह किया है कि भ्रष्टाचार को चरम पर नहीं पहुंचाएं और देश को चलने दे ।
मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचार पर कोई शब्द बोलना नहीं चाहती आपको याद होगा कि अन्ना हजारे जब आंदोलन पर बैठे थे तब इन पार्टियों ने कहा था कि अन्ना आंदोलन बंद करें हम सरकार बनाएंगे और सरकार लोकपाल बिल सहित समस्त भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी लेकिन भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को और बढ़ा दिया।