पत्रकार को पुत्र शोक
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के अजांव गांव निवासी पत्रकार आनंद रत्न उपाध्याय (महाराज जी) के बड़े भाई अतुल उपाध्याय के पुत्र शिवा उपाध्याय (3वर्ष 6 माह) का इलाज के दौरान सोमवार को पॉपुलर हॉस्पिटल निधन हो गया। वे दो दिन से बीमार थे । इसके पूर्व में भी उनके एक पुत्र का निधन हो चुका था।वहीं पुत्र घात से आहत परिवार सदमे में हैं।