
Lवाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०- 917/20 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भा0द0वि0 थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त राजेश पटेल पुत्र रामधनी पटेल निवासी- एस8/133 सुधाकर रोड खजुरी थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को आज दिनांक 28.11.2023 को सुबह समय करीब 03.50 बजे दबिश देकर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 सौरभ पाण्डेय,उ0नि0 गौरव कुमार सिंह,का0 भवन कुमार,का0 अनुज कुशवाहा,का0 संजय यादव,का0 राहुल कुमार मिश्रा,का0 अंकित मिश्रा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।