
थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर में गिरफ्तारी
(रिपोर्ट: अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर : पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाए जा रहे “रोकथाम जुर्म और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी” अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशल निर्देशन में थाना करौदीकला पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
माननीय न्यायालय FTC(SD)/ACJM महोदय, सुलतानपुर द्वारा जारी वारंट के आधार पर थाना करौदीकला के वांछित अभियुक्त लालचन्द पाण्डेय पुत्र गौरीशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम शहाबुद्दीनपुर, थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पर राज्य बनाम शीतलू और मु0अ0सं0-185/94 धारा 323/324 भा0द0वि0 के तहत मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के साथ माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला, का0 राधेश्याम।जिला पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जनहित में की गई है।