
नेशनल इक्वल के जनक थे डॉ. बी आर अम्बेडकर – नेशनल इक्वल पार्टी
(रिपोर्ट: विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी (शिवपुर): नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का सम्मानपूर्वक उल्लेख न किए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे संविधान, लोकसभा और राज्यसभा का घोर अपमान बताया और कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए।
शशि प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी से लेकर भारतीय लोकतंत्र के संविधान के निर्माण में जो महान योगदान डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दिया है, उसका सम्मान हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का नाम आज भी देशवासियों के दिलों में सुनहरे अक्षरों में अंकित है और उनके नाम के साथ “आदर” शब्द का प्रयोग न करना अनपढ़ और असंवेदनशील नेताओं की पहचान है।
नेशनल इक्वल पार्टी के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि वे अपने पद से इस्तीफा दें और पूरे देश से माफी मांगें। उन्होंने अपने कार्यालय में बाबा साहब के चित्र को नमन करते हुए यह बयान जारी किया।