
देसी स्टार समर सिंह का जाड़ा स्पेशल गाना ‘राजा के बहिया में’ रिलीज होते ही छा गया।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– देसी स्टार समर सिंह हमेशा अपने फैंस और ऑडियंस के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने लेकर आते हैं और संगीतप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं | समर सिंह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हमेशा हर सीजन के गाने लेकर ऑडियंस व अपने फैंस के बीच हाजिर होते हैं इन दिनों कड़ाके की ठंडी पड़ रही है तो वे इस ठंडी के मौसम में जाड़ा स्पेशल भोजपुरी लोकगीत ‘राजा के बाहिया में’ लेकर आए हैं जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है यह सांग मनोरंजन से भरपूर है इस गाने को एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है |
इस गाने के वीडियो में समर सिंह ने देसी स्टाइल में गजब का डांस किया है जो कि देखते ही बन रहा है यह सांग मस्ती से भरपूर फुल इंटरटेनिंग है उनका डैसिंग लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है जो उनके फैंस को क्रेजी कर रहा है | इस गाने को जहां समर सिंह ने अपने मधुर आवाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है तो वहीं उनके साथ सिंगर खुशी कक्कड़ ने स्वर में स्वर मिलाया है इस गाने गीतकार यादव राज ने लिखा बहुत ही सरल शब्दों में लिखा है जो आसानी से सबकी जुबान पर आ जा रहा है इसके संगीतकार कान्हा सिंह हैं उन्होंने बहुत ही मधुर संगीत दिया है | वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी ने बेहतरीन डायरेक्शन दिया है डीओपी संतोष यादव एंड नवीन काबिले तारीफ फिल्मांकन किया है |
कोरियोग्राफर अनुज मौर्या ने अपने इशारों पर समर सिंह और एक्ट्रेस को कमाल का ठुमका लगवाया है एडिटर प्रवीण यादव हैं | डीआई रोहित सिंह,परिकल्पना समर मोदी ने किया है इस गाने के डिजिटल पार्टनर मालती मीडिया हैं कंपनी लेबल एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी है |