कड़ाके की ठंड में भी नही जलाए जा रहे चट्टी-चौराहों पर अलाव
(रिपोर्ट विवेक राय)
मिर्जामुराद (वाराणसी) कड़ाके की ठंड से क्षेत्र ठिठुर रहीं है।लेकिन प्रशासन की ओर से रविवार को भी अलाव की व्यवस्था कही भी नही दिखाई दे रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव न जलाए जाने से राहगीरों सहित बेजुबानों को परेशानियां हो रही है। लगातार बढ़ती ठंड में भी जिम्मेदार उदासीन है। जबकि सरकार का सख्त निर्देश है कि सार्वजनिक स्थलों समेत चट्टी-चौराहों पर अलाव ठंड को देखते हुए जलने चाहिए। परन्तु तहसील के आलाधिकारियों की उदासीनता से कही भी अलाव नही जलाया जा रहा है।
क्षेत्र के कछवांरोड चौराहा, चित्रसेनपुर सब्जी मंडी, छतेरी, रूपापुर, डंगहरिया, लालपुर चट्टी, राने चट्टी, मिर्जामुराद, खजुरी, बेनीपुरी, मेंहदीगंज, रखौना समेत दर्जनों चट्टी-चौराहों पर ग्रामीण अजय पटेल, अवनीश दुबे, अमृतलाल यादव, लक्ष्मण, अनूप मिश्रा, अमन यादव, आदित्य गुप्ता, रिशु विश्वकर्मा, इन्द्रकांत, अंकित चौबे समेत दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से अलाव जलवाने का मांग किया है।