
खत्री हितकारिणी सभा का लोहड़ी धमाल
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- स्थानीय खत्री हितकारिणी सभा वाराणसी का वार्षिक उत्सव लोहड़ी धमाल रविवार को बंगला नंबर 13 कैंटोनमेंट में पारंपरिक तरीक़े से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से मुंबई से आयी प्रख्यात गायिका पिंकी मैदासानी ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
काशी में अपनी प्रथम प्रस्तुति देते हुए उन्होंने माहौल को रोमांचित कर हजारों प्रशंसकों को आकर्षित किया। उपस्थित महिलाए और पुरुषों ने लोहड़ी प्रज्वलित कर उत्सव मनाया विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ो का उत्साह देखते बनता रहा सभा की ओर से कई तरीके के पुरस्कार ने इस कार्यक्रम को यादगार व शानदार बनाने में अहम योगदान दिया।
सभा के अध्यक्ष दीपक बहल ने बताया कि हम एक शतायु संस्था है जो अपनी सभी परम्पाओं का अनुसरण पूरे भाव से करते है देश और समाज सेवा हम अपना कर्तव्य समझते हुए संपर्पित हो करते है लोहड़ी पर्व एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रमाणित त्योहार है जो देश के विभिन्न भागो में अनेक नामों से हर्षोल्लास से मनाया जाता है जो बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है दुल्ला भट्टी की कहानी हमे अपने इतिहास की याद दिलाती है।
सभा के संरक्षक पूर्व एम एल सी अशोक धवन ने अपने उद्धबोधन में कहा कि लोहड़ी के दिन हम सब अग्नि के चारों ओर इकट्ठा होते हैं पारंपरिक लोकगीत गाते हैं और गुड़ और मूंगफली जैसे पारंपरिक देशी स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं ये एक सामाजिक त्योहार है जो लोगों को एकजुट करता है और समुदाय के बीच में खुशी और एकता का संचार करता है ।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिबार्न दत्ता ने कहा कि ये त्योहार हमारे भारत के भविष्य को नई ऊर्जा प्रदान करता है सूर्य की अपार ऊर्जा हम सब को शक्ति देती है और रबी फसलों की कटाई और सर्दियों के दिनों की समाप्ति का प्रतीक होती है।
हम सब वसुंधरा के साक्षात देव सूर्य और अग्नि का अच्छी फसल के लिए धन्यवाद देते हैं। पूर्ण परमात्मा की सद्भक्ति ही सुख और ताक़त देती है इसलिए हम देश और सर्वसमाज को सुरक्षित रखने के अपने आत्मिक प्रयास में सफल हो पाते है मैं इस आयोजन में शामिल होकर अभिभूत हूँ।
विशिष्ठ अतिथि सत्य मोहन और डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रदीप बेहेरा ने बताया कि इस त्योहार से सिख लेते हुए हम अपने आचार और विचार को सूर्य की प्रेरणा से प्रकाशमान कर समाज को संदेश देते हैं कि सकारात्मक सोच और विचारों से ही जीवन सफल और शाश्वत होता है।
इसके पूर्व संस्था के लोंगो ने अग्नि प्रज्वलित कर पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य रूप से काशी के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया।
डॉ अनुराग टंडन,डॉ अश्वनी टंडन,डॉ शालिनी टंडन को प्रतिष्ठित संस्था आई एम ए में निर्वाचित होने पर व मंगल कपूर को सम्मानित किया गया।
नमन बहल ने आयोजन के सहयोगियों का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया। सभा के संरक्षक दीपक मधोक व सभा के लोहड़ी आयोजन समिति के मुख्य संयोजक रोहित कपूर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शम्मी खत्री ने किया संचालन गीतकार अंकिता खत्री ने किया।
इस अवसर पर मुकेश कक्कड़, अजीत मेहरोत्रा सुदीप टंडन, हरीश वालिया, गोपाल जी सेठ, वैभव कपूर सुनील मेहरोत्रा, अशोक खन्ना, विनीत मेहरा, बसंत खन्ना सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।