
बी.एस.एफ के जवान को दी गई नम आँखों से विदाई, गाँव में शोक़ की लहर
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के नरायनपुर गाँव निवासी राधेश्याम सिंह उम्र 60 वर्ष जोकि श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शनिवार की रात ठंड लगनें से हृदयाघात हो जानें कारण उनकी मौत हो गयी, बताया गया कि बी.एस.एफ. में तैनात रहे। वो बिमार चल रहे थे। जिनका शव गांँव पहुँचते ही सम्पूर्ण गाँव में माँतम सा छा गया ।
सभी नें अपनीं नम आंँखों से बिदाई दी। साथ ही मौकेपर पहुँचें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नें भी जवान के घर पहुंँचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुये विनम्र श्रद्धांँजलि दी, इस मौकेपर बी.एस.एफ. के आल्हाअधिकारी एवं पुलिसकर्मी एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी भारी संख्या पर मौके पर मौजूद रहे। वह़ीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।