
स्कॉर्पियों के टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल पान की दुकान हुई क्षतिग्रस्त
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के मुनारी जयरामपुर गांँव में पेट्रोल टंकी के समीप सतीश गुप्ता की पान की दुकान थी।
जिस पर बुधवार के सुबह 8:00 के आस-पास दुकान पर दुकानदार सतीश गुप्ता उम्र 30 वर्ष और महेश पाल उम्र 50 वर्ष निवासी सरैयाँ दुकान पर बैठे हुये थे, तभी सारनाथ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों नें जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे पान की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान पर बैठे महेश पाल और दुकानदार सतीश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये।
मौके पर पहुंँचे चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया। वह़ीं स्कॉर्पियो को अपनें कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गये।