
प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रमुख समाज सेवक राजेश भाटिया के निवास इंडस्ट्रियल एस्टेट मे धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी।
(संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- पंजाबी समाज की लोहड़ी बनारस के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रमुख समाज सेवक राजेश भाटिया के निवास इंडस्ट्रियल एस्टेट मे प्रत्येक वर्ष की भांति धूमधाम से मनाई गई जिसमें लोहड़ी गीत लोहड़ी अग्नि पूजा पारंपरिक व्यंजन चूड़ा, गजक,मूंगफली पॉपकॉर्न आदि लोहड़ी पूजन संपन्न हुआ जिसमें शहर के प्रमुख समाजसेवी व्यापारी बंधु,रोटरी एवं विभिन्न क्लब से लोग उपस्थित थे |
प्रमुख रूप से नीरज पारेख,एन,के त्रिवेदी, अजय जायसवाल,भूपेन कटारिया, प्रशांत अग्रवाल,उमाशंकर श्रीवास्तव,आलोक भंसाली,अजीत मेहरोत्रा,राजेश वर्मा,रेनू भाटिया नामित पारेख सहित लोगों ने पंजाबी डिश का भरपूर आनंद लिया ||