
पत्रकारों ने अर्पित किया श्रद्धांजलि
रिपोर्ट विवेक राय
चोलापुर क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन केपत्रकारों ने बुधवार को चोलापुर शहीद स्मारक पर प पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के संदर्भ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील वाराणसी के सदस्यों के द्वारा कैंडल मार्च निकलते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर चोलापुर बाजार से पैदल चलते हुए शहीद स्मारक प्रतिमा पर पहुँचे जहां दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट मौन रखते हुए शोक प्रगट किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी के संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई वही विजय शंकर चौबे व दीपक सिंह ने कहा पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज का स्वरुप होता है पत्रकार उसे प्रकाशित करता है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि समाज के विकृति को उजागर करने का प्रतिफल पत्रकार को आघात के रुप में झेलना पड़ रहा है।
विजय शंकर चौबे उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील चंद्र प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष पत्रकार राहुल चौबे, मीडिया प्रभारी जयंत सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, नित्यानंद चौबे, महामंत्री अभय यादव कोषाध्यक्ष दीपक सिंह संगठन मंत्री महेश यादव आनंद राय विवेक राय प्रभु पाल सिंह चौहान, के साथ समाजसेवी अरुण पाठक सतीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।