
श्री राम जानकी मंदिर धौरहरा में सुंदरकाण्ड एवं दीपोत्सव का आयोजन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर: क्षेत्र के धौरहरा स्थित श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम के अयोध्या प्राणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में धूमधाम से सुंदरकाण्ड एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर के महन्त डाक्टर प्रेमदास महराज जी के आदेशानुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया और सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और धार्मिकता से गुंजायमान हो गया।
आयोजन में आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से जागीर सिंह, रोशन पाण्डेय, राजमंगल सिंह, वैभव पाण्डेय, निरज सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, पिट्टु यादव, अजय चौबे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस आयोजन से श्री राम के प्रति आस्था और भक्ति में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। सभी ने मिलकर इस दिव्य कार्यक्रम का आनंद लिया और प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद प्राप्त किया।