
लड़कियों को उनके अधिकार के बारे में जानना बहुत ही जरूरी – संपूर्णा नंद पाण्डेय
वाराणसी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज नारियां स्थित आवास पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी अनन्या तिवारी से केक कटवा करके उत्सव मनाया।प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद पांडेय जी ने कहा यह दिन लड़कियों को सशक्त बनाने और समानता व नए अवसर के माहौल को बढ़ावा देने के महत्व की एक महत्वपूर्ण याद दिलाता है।पाण्डेय जी ने कहा कि लड़कियों को उनके अधिकार के बारे में जानना बहुत जरूरी है ।
अमित जी ने बताया कि विभिन्न पहलों, नीतियों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से, सरकार लैंगिक असमानताओं को खत्म करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और पूरे देश में लड़कियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस अवसर पर आदित्य शुक्ला, डॉ, एकदंत नारायण चतुर्वेदी , राजू चौबे, प्रणव कुमार सचिन तिवारी नितेश तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दीं।