
मार्कण्डेय आई.टी.आई. अन्तर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष विजेता घोषित
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के चौबेपुर बाजार स्थित मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ आई.टी.आई के तत्वावधान में कराये जा रहे अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के पांँचवें दिन कबड्डी का आयोजन किया गया।
कबड्डी में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुये मार्कण्डेय आई.टी.आई की इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष की टीम विजेता व श्री मार्कण्डेय आई.टी.आई इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम उपविजेता रही।
आज के कार्यक्रम के अतिथिगण अनिल जायसवाल, कमलेश यादव, वीर बहादुर सिंह, मनोज गिरी, अनिल पाल, विकाश यादव, अंकित तिवारी, अमरिश तिवारी, रिन्कू, सुनील चौबे, रामगोपाल मिश्रा, राजू जायसवाल, अतुल उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, ओंकार तिवारी, शिववचन सिंह, पंकज सिंह, पत्रकार शाहिद आलम, प्रवीण चौबे, सुकृति उपाध्याय, रामू यादव, शेरू यादव, राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रेम यादव, प्रदीप यादव, रजनीकांत सिंह, अभय सिंह, प्रमोद तिवारी, आर पी सिंह, भोला उपाध्याय, अतुल चतुर्वेदी इत्यादि का स्वागत संस्थान के उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने किया।
संचालन पारस यादव व दिशा निर्देशन वकील यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया।