
वाराणसी में 76वें गणतंत्र दिवस की धूम, सरकारी और निजी संस्थानों में उल्लास
वाराणसी : आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी में राष्ट्रीय पर्व की धूम है। शहर से लेकर देहात तक उत्साह और जोश का माहौल है। सरकारी भवनों, राज्य और केंद्रीय कार्यालयों पर आकर्षक सजावट की गई है और निजी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।
वाराणसी कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करते हुए पौधारोपण भी किया। यह आयोजन राष्ट्रीय पर्व के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक अवसर था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा, “गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद दिलाता है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सेवा में समर्पित रहना चाहिए।”