
मूर्ति विसर्जन कर आंखें हुई नम
(रिपोर्ट विवेक राय)
जंसा / जंसा क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन जंसा थाने के पास स्थित तालाब में किया गया । कुछ भक्त नम आंखों के साथ तो कुछ नाचते गाते मां सरस्वती के प्रतिमा को जंसा थाने के पास स्थित तालाब में विसर्जित किया।
वही अर्पित हॉस्पिटल के एमड़ी डाक्टर उदय वर्मा ने बतया की जलापुर के भक्तो ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती सदैव हम भक्तों पर आशीर्वाद स्वरूप दया दृष्टि बनाए रखती हैं।
वही गोसाईपुर, भतसार चौखंडी हाथी बज़ार कपरफोरवा सिहोरवा उत्तरीभा भाऊऊपुर,बदयाआदि गांव से तालाबों में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर जय मा सरस्वती पूजनोत्सव सेवा समिति जलालपुर द्वारा स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा।