
कैंसर जागरूकता अभियान का हुवा शुभारंभ
चौबेपुर (वाराणसी) लोक चेतना समिति और वात्सल्य (फ़ावा) लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर जागरूकता हेतु कैम्प लगा कर पर्चा वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के शरीर में खासतौर से स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मुंँह के कैंसर को लेकर बृहद जानकारी दिया गया।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है ।जिससे मरीज को भयानक पीड़ा झेलना पड़ता है, और अधिकतर की मौत हो जाती है लेकिन उसके साथ ही साथ मरीज के पूरे परिवार की शारीरिक, आर्थिक और मानसिक हालत इतनी खराब हो जाती है, जिससे आजीवन निकल पाना मुश्किल हो जाता है।
अगर सभी लोग अपने जीवन शैली के साथ-साथ खान-पान पर बेहतर ध्यान दिया जाये तो 30 परसेंट तक इस बीमारी को रोका जा सकता है। और कैंसर की शुरुआती चरण में हम कैंसर को दूर कर सकते है। कैंप दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजनाथ राम डॉ. ऋचा यादव लोक चेतना समिति से झूला, वंदना की भागीदारी रही।