
समाजवाद के सजग प्रहरी रहे पूर्व विधायक राजनाथ, उनके व्यक्तित्व से समाज सीख लें-एम एल सी आशुतोष सिंहा
चौबेपुर (वाराणसी) किसान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सैदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजनाथ यादव की छठी पूर्ण तिथि उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। लोगों ने अपनें प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांँजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकट मोचन पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक संकटा प्रसाद नें की अपने उद्बोधन में कहा राजनाथ समाजवाद के प्रतिमान राजनीति के अज्ञात शत्रु थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि राजनीति के शिक्षक समाज के सच्चे सेवक थे। एम.एल.सी आशुतोष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजनाथ जैसा समाज में सद्भावना पैदा करते हैं, वे समाजवाद के अद्भुत स्टार रहे।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने कहा यह शहजादा सरलता और सादगी के प्रति मूर्ति थी कार्यक्रम को विजय यादव पूर्व एम.एल.सी डॉक्टर उमाशंकर यादव विद्या भारती डॉक्टर ईश्वर चंद्र पटेल, लाल जी राजभर, अर्बुल्ला खान, सुनील सिंह, प्रतिनिधि सांसद चंदौली राज बहादुर सिंह राणा, धनंजय यादव, उमेश यादव, प्रधान रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य कमलेश शर्मा, नंदलाल कनौजिया, जयशंकर यादव, बदन पहलवान, रामबाबू सोनकर, राम लखन यादव, सुभाष यादव, रमेश यादव, पारस पहलवान, नरेंद्र यादव नथुनी, बलदाऊ यादव, कमल प्रजापति, चुलबुल सोनकर, आदि नें अपने गीतों से भवजली श्रद्धांजलि दी संचालन सत्येंद्र यादव धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जयशंकर यादव जय ने दिया है।