
जय भारत मंच के मंडल उपाध्यक्ष का मनाया गया धूम धाम से जन्मदिन ।
वाराणसी: वाराणसी म मंडल उपाध्यक्ष जय भारत मंच के अमित तिवारी जी का जन्मदिन मनाया गया। इनके आवास पर जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
पाण्डेय जी ने कहा कि सामाज में उत्कृष्ट कार्य में विश्वास रखने वाले सबके साथ संगठन को शिखर तक पहुंचा रहे हैं इन्हीं के नेतृत्व में संगठन को निरंतर मजबूत करने में प्रयासरत हैं। ऐसे इच्छा शक्ति वाले कर्तव्य निष्ठा व्यक्ति अपना योगदान समाज में दे रहे हैं जो बेहद काबिले तारीफ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र जी ने कहा कि अमित जी हमेशा समाज में पूरी तत्परता व तन्मयता भाव से सामाजिक गतिविधियों में जनहित कार्य में सहभाग सदैव करते हैं।
संगठन से इस अवसर पर डा, हरकेश तिवारी, आशीष मोहन,अजय मिश्रा, राजूचौबे, डा, राजेश त्रिपाठी, अरुण शुक्ला, आशुतोष राय , अविनाश कुमार अभय, प्रणब कुमार अभय,शुभकामनाएं बधाई दी।