
निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी: सामाजिक संस्था निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शिक्षा और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्मला रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बसंत पंचमी एवं महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लगभग इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक के लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. किर्पा राम जी केमेस्ट्री विभाग विज्ञान संकाय बनारस हिंदू विश्वद्यालय रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया और इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और रचनात्मकता का परिचय दिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विचारों को सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया, वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उनकी तत्काल उत्तर देने की क्षमता को परखा।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
जिसमें प्रथम पुरस्कार – स्मार्ट वॉच, द्वितीय पुरस्कार- स्कूल बैग, तृतीय पुरस्कार- कॉपी, पेन एवं पेंसिल इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश, आजाद, ममता, कमलेश, रागिनी, रोहित एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।