
स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेंगे बद्रीप्रसाद पाठक
भदोही। वरिष्ठ समाजसेवी बद्रीप्रसाद पाठक का आज 6 फरवरी 2025, गुरुवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, और डॉक्टरों की निगरानी में थे। सुबह 10 बजे उन्होंने अपने पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना उनके पुत्र, इस्पेक्टर नरेन्द्र पाठक ने दी।
बद्रीप्रसाद पाठक के निधन से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। वे हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे, और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इस कठिन घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे श्री पाठक की आत्मा को शांति दें। ॐ शांति ॐ।।