
काशी तमिल संगमम् 3.0 के पहले समूह का पुष्पवर्षा एवं डमरू के नाद से श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया गया भव्य स्वागत ||
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :-:काशी तमिल संगमम् 3.0 में तमिलनाडु से आए अतिथि शनिवार को सायं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तमिलनाडु से आए विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं लेखकों के 220 सदस्यीय समूह का मंदिर न्यास की ओर से गंगा द्वार पर भव्य स्वागत किया गया | पुष्प वर्षा और डमरू के नाद के बीच काशी तमिल संगमम् में आए अतिथियों ने श्री विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया | न्यास की ओर से डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं अन्य अधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अपने स्वागत से अभिभूत सभी अतिथियों ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया |
मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर ने धाम के सभागार में अतिथियों को श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं एवं दर्शन पूजन की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी | श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन पूजन कर अतिथि भाव विभोर हो गए अतिथियों ने कहा कि महादेव का दर्शन सौभाग्य से ही प्राप्त होता है ||