
डीयर पार्क सारनाथ का सुन्दरीकरण एवं सेल्फी प्वाईंट का निर्माण होने से लोगों का आकर्षण बढ़ेगा – रवि कुमार सिंह
आने वाले समय में सारनाथ डीयर पार्क में टुरिस्ट,स्कुली बच्चे तथा आम जनमानस की संख्या और बढ़ेगी – रवि कुमार सिंह
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- वाराणसी वन प्रभाग वाराणसी के अन्तर्गत सारनाथ डीयर पार्क के मेन गेट एवं सेल्फी प्वाइंट का 15 फ़रवरी शनिवार को मुख्य अतिथि रवि कुमार सिंह (आई.एफ.एस.),वन संरक्षक वाराणसी वृत्त,वाराणसी के द्वारा किया गया उद्घाटन | कार्यक्रम स्थल पर स्वाती (आई.एफ.एस.) प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी, सुमीत्रानन्द भंते महाबोधी सोसाइटी ऑफ इण्डिया सारनाथ,प्रतिनिधि ए.एस.आई. बृजेश कुमार को-आर्डिनेटर जलज, डब्ल्यु.आई.आई.के कार्यकर्ता,गंगा प्रहरी,रविन्द्र यादव क्षेत्रीय वनाधिकारी सारनाथ,समस्त अधिकारी/कर्मचारी सारनाथ रेंज एवं छात्र- छात्राएं मौके पर उपस्थित रहे |
रवि कुमार सिंह (आई.एफ.एस.) ने बताया कि डीयर पार्क सारनाथ का सुन्दरीकरण एवं सेल्फी प्वाईंट का निर्माण बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे लोगों का आकर्षण बढ़ेगा और आने वाले समय में सारनाथ डीयर पार्क में टुरिस्ट,स्कुली बच्चे तथा आम जनमानस की संख्या और बढ़ेगी | उक्त के अतिरिक्त आने वाले समय में डीयर पार्क एवं चिड़ियाघर के साथ -साथ बच्चो के लिए विशेष पार्क भी विकसित किया जायेगा | चिड़ियाघर में पक्षियों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी जिसके सम्बन्ध में गोरखपुर जूँ एवं लखनऊ जूँ से बात चल रही है ||