
चौबेपुर (वाराणसी)
क्षेत्र के ग्राम सभा बनकट गांँव निवासी अखिलेश यादव उर्फ अक्कल उम्र 38 वर्ष को अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ बनकट गांँव हाईवे के समीप से उसे गिरफ्तार करते हुये जेल भेज दिया। बताते चलें कि पीड़ित रामप्रवेश यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी ग्राम बनकट की लिखित तहरीर पर चौबेपुर पुलिस नें कार्यवाही करते हुये धारा 307/504/506/ व 3/25 संबंधित धाराओं में कार्यवाही किया। आरोप था की मंगलवार की दोपहर में रामप्रवेश यादव अपनें भाई राजेश यादव घर के समीप रोड पर खड़ा होकर बातचीत कर रहे थे। तभी अखिलेश यादव उर्फ अक्कल नें जान से मारनें की नियत से मुझपर फायर झोक दिया।
संयोग ही था कि गोली कान के पास से निकल गयी।गोली चलनें से बनकट गांँव में हो हल्ला मच गया।सूचनां पर पहुंँचें चौबेपुर थानाप्रभारी नीरिक्षक विद्याशंकर शुक्ल अपनें हमराइयों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। थानें लाकर पूछ-ताछ में पुरानी रंजिश बताया। वहीं थानाप्रभारी नें बताया कि वो मनबढ़ किस्म का है दो बार जेल भी जा चुका है। गिरफ्तारी टीम में थानाप्रभारी विद्याशंकर शुक्ल, उपनिरीक्षकों में शुभम सिंह, पंकज यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
