
उमंग उत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का कसेरवां में हुआ शानदार आयोजन
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
कसेरवां (जौनपुर) – ग्राम सभा कसेरवां में चार वर्षों से लगातार आयोजित होने वाली उमंग उत्सव खेलकूद प्रतियोगिता इस वर्ष भी धूमधाम से संपन्न हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास में भी योगदान देना है।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम सभा के प्रधान जी और उपस्थित आगंतुकों द्वारा रिबन कटिंग कर की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में कसेरवां के युवा सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें दीपक पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय, सुनील सिंह, उमेश पाण्डेय, आयुष, सौरभ, सुमित, हिमांशु और अन्य युवा साथी शामिल थे।
दीपक पाण्डेय, इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक, ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है, ताकि वे न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें। उनका मानना है कि खेल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
इस प्रतियोगिता में कसेरवां के विभिन्न बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जैसे दौड़, कबड्डी, क्रिकेट, और खो-खो। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने इन खेलों में न केवल अपनी मेहनत दिखाई, बल्कि एकजुटता और खेल भावना का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस आयोजन से कसेरवां में एक नई उमंग और उत्साह का माहौल बन गया, और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में यह प्रतियोगिता और भी व्यापक रूप से आयोजित होगी।