
सुलतानपुर में सहकारी बैंक की 67वीं सामान्य निकाय बैठक आज, सहकारिता मंत्री करेंगे संबोधित
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर आज रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 12:00 बजे सुलतानपुर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 67वीं सामान्य निकाय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह बैठक क्षत्रिय सभागार में सुबह 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर. ए. वर्मा करेंगे, जबकि आयोजन का संयोजन सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।
इस बैठक में अमेठी और सुलतानपुर जनपदों के लगभग 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे। आमंत्रितों में सहकारी बैंक के डायरेक्टर्स, प्राथमिक समितियों के सभापति, बैंक डेलिगेट्स और विभिन्न सहकारी संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।