
त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, एसपी ने किया पैदल गश्त व चौकियों का निरीक्षण
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
सुलतानपुर – आगामी रमजान, ईद और होली के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पुलिस चौकियों और प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी ने दिए सख्त निर्देश:
बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए।
पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को अलर्ट मोड में रखा जाए।
पुलिस प्रशासन का यह कदम त्योहारों के दौरान शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है। जनता से भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।