
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बरसाती चौबे के पुत्रवधू का निधन
(रिपोर्ट विवेक राय)
दानगंज।चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम निवासिनी 103 वर्षीया वृद्धा का निधन रविवार को हो गया। मृतका केवला देवी स्वतंत्रता सेनानी स्व. बरसाती चौबे की पुत्रवधू थीं। वह अपने अपने पीछे पोते समाजसेवी व पत्रकार नित्यानंद चौबे तथा छः पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।