
हों बाबा साहेब के मान पर चर्चा अब घर-घर पहुंचे पीडीए पर्चा
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी: समाजवादी पार्टी वाराणसी जनपद में अजगरा विधानसभा के ग्राम सभा गरथौली अजाव में PDA पंचायत की बैठक की गई। जिसमें अजगरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विधा भारती ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी – साथियों के लिए बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने सदैव से एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने संविधान बनकर शोषणात्मक -नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी इसलिए यह प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं वहीं पर अपनी बातों को समापन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश यादव ने कहा कि
प्रभुत्व वादियों और उनके संगी साथी सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एकसूत्र करते हैं चूंकि बाबा साहेब अम्बेडकर संविधान और समाजिक न्याय के सूत्र धार थे इसलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों कों बाबा साहेब हमेशा अखरते थे
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती एवं स्नातक खंड एमएलसी आशुतोष सिंह प्रदेश सचिव शोभ नाथ यादव जिला महासचिव गणेश यादव सत्य प्रकाश सोनकर सत्येंद्र यादव ,धनंजय यादव धनंजय पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,सुभाष यादव धौरहरा, कृष्ण कुमार डंपी ,राजेंद्र यादव लक्ष्मण यादव, रामजन्म यादव ,विद्या भारती जी, सुनील सोनकर जी बाबूलाल यादव जी वह कार्यक्रम के संयोजक सतीश यादव बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव ,निलेश यादव प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी आयोजक रहे।