
चोलापुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
चोलापुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार तिवारी का चोलापुर क्षेत्र के मोहांव चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डेरही दानगंज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को मोहांव चौराहा, कान्हा टी स्टाल के पास रोका गया। यहां सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर हिंदुस्तान के पत्रकार मनोज जायसवाल, कोषाध्यक्ष छोटेलाल अनुराग जायसवाल, जन संदेश के पत्रकार अभय यादव, जयंत सिंह, पूर्व सदर अध्यक्ष दीपक सिंह, संगठन मंत्री आनंद राय, विशाल चौबे, शाहिद आलम, मृत्युंजय पांडे उर्फ सिपाही गुरु, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज के विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया।