
मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक ने अपने उत्कृष्ठ और नये जापानी टेक्नोलाजी एयरकन्डिशनिंग के कई उत्पाद को प्रस्तुत किया ||
(रिपोर्ट संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक इण्डिया ने वाराणसी में मिंट हाउस नदेसर स्थित होटल ताज में आर्किटेक्ट मीट का किया आयोजन इस अयोजन में शहर के सभी प्रमुख आर्किटेक्ट उपस्थित रहें | आर्किटेक्ट मीट में मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक ने अपने उत्कृष्ठ और नये जापानी टेक्नोलाजी एयरकन्डिशनिंग के कई उत्पाद को प्रस्तुत किया | मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक एक अग्रणी एयरकन्डिशनिंग ब्राण्ड है जिसके सभी प्रोडक्ट एनर्जी इफिसिएन्ट एण्ड इन्चार्यमेन्ट फ्रेण्डली है एवं 52 डिग्री के उच्च ताप तक चलने के लिए डिजाईन है |
एयरकन्डिशनिंग रेंज में मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक विण्डो,स्पलीट,कैसेट,डक्टेड, वी.आर.एफ.,चिलर एवं प्रिसीजन एयरकन्डिशनिंग में उत्पाद करता है | मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक के विश्वस्तरीय एवं विकसित श्रृंखला केवल ए.सी.तक ही नही सीमित है बल्कि फैक्टी आटोमेशन, लिफ्ट एण्ड एलीवेटर्स, सेमीकण्डक्टर,ट्रास्पोर्ट सिस्टम, आटोमोटिव सिस्टम में भी उत्पाद करते हैं |
मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक इण्डिया के एयरकन्डिशनिंग नेटवर्क में 2000 से अधिक सेल्स पोइन्ट,150 प्लस एक्सलूसिव स्टोर्स,200 से अधिक प्रोजेक्ट डीलर्स और 300 प्लस अथराइज सर्विस सेन्टर है |
इस आर्किटेक्ट मीट में कम्पनी की तरफ से प्रखर गोयल,सौरभ अमित,एस पाल सिंह, सुनिल उपाध्याय एवं अफ्सार अहमद उपस्थित रहें और मित्सुबिशि इलेक्ट्रिक के सभी प्रमुख चैनल पार्टनर मेसर्स एम.एस.वाई.इलेक्ट्रानिक्स,मेसर्स आर्शीवाद मार्केटिंग,मेसर्स एयर इनोवेटर, मेसर्स अशोका रेफ्रीजरेशन,मेसर्स अंश रेफ्रीजरशन और मेसर्स विश्वकर्मा सर्विसेज तथा अथराईज सर्विस पार्टनर मेसर्स न्यू कृष्णा रेफ्रीजरेशन, मेसर्स उन्नति रेफ्रीजरेशन इसकी कुल रेफ्रीजरेशन के सभी लोग उपस्थित थें ||