
केवाईसी अनिवार्य: अप्रैल के बाद बिना केवाईसी वालों को नहीं मिलेगा राशन
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर: केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन राशन कार्ड धारकों का केवाईसी 30 अप्रैल तक पूरा नहीं होगा, उनके नाम कार्ड से हटा दिए जाएंगे। सरकार ने राज्य को भेजे पत्र में जानकारी दी कि अभी तक केवल 78% सदस्यों का ही केवाईसी पूरा हुआ है, जबकि सभी लाभार्थियों को इसे समय पर पूरा करना अनिवार्य है।
निर्धारित समयसीमा के बाद जिनका केवाईसी अधूरा रहेगा, उन्हें गेहूं और चावल जैसी राशन सामग्री नहीं मिलेगी, क्योंकि केंद्र सरकार राशन आवंटन में कटौती कर देगी।
इस निर्देश के बाद खाद्य एवं पूर्ति विभाग सतर्क हो गया है। पूर्ति निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि कोटेदारों को हर हाल में 100% केवाईसी सुनिश्चित करना होगा। 30 अप्रैल के बाद जिन सदस्यों का केवाईसी अधूरा रहेगा, उनका नाम हटाकर उन्हें राशन से वंचित कर दिया जाएगा।