
सैकड़ों शिक्षकों और बच्चों ने जन-जागरूकता फैलाने में निभाई अहम भूमिका
वाराणसी : शिक्षा के प्रचार-प्रसार और नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ का वाराणसी जनपद में शुभारंभ हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पाठक के निर्देशन में इस अभियान के तहत शिक्षक घर-घर जाकर छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करेंगे।
इसी क्रम में चोलापुर ब्लॉक में स्थित कंपोजिट विद्यालय चोलापुर से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चे और शिक्षक हाथों में स्लोगन और नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व का संदेश प्रसारित कर रहे थे।
खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक समुदाय को पूरे समर्पण भाव से प्रत्येक परिवार से संपर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना चाहिए। कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
चोलापुर संकुल के संकुल शिक्षक ज्योति प्रकाश और अन्य शिक्षकों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। योग्य आयु के बच्चों को उनकी उपयुक्त कक्षाओं में नामांकित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस वर्ष नामांकन लक्ष्य को पिछले वर्षों से भी अधिक करने के लिए शिक्षक प्रयासरत हैं।
रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने मौके पर ही तीन बच्चों का नामांकन किया तथा विद्यालय में उपस्थित छात्रों को पुस्तकें वितरित कर सरकार के नामांकन एवं पुस्तक वितरण अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालजी, एआरपी अरविंद दीक्षित, शिक्षक दयाराम, दिनेश, अनिल सिंह, वंदना, शमा, शकुंतला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।