
प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का जाना हाल
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और मेंहदीगंज में अपने जनसभा करने के बाद मध्य प्रदेश प्रस्थान करने से पहले बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर अपने कार्यकर्ताओं का हाल जाना व काशी में हो रहे विकास को लेकर चर्चा किये।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या, एमएलसी अरुण पाठक, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, मीना चौबे, कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, व प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र शैलेश पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।