
बाबा का विशेष अलंकार श्रृंगार कर देश के तीनों सेनाओं के लिए किया पूजा अर्चना
वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव महाराज के दरबार से पण्डित अवशेष पांडेय ( कल्लू महाराज) उपमहंत काशी ( प्रमुख मंदिर) ने किया भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग। एकादशी दिन गुरुवार को किया गया बाबा काल भैरव का विशेष अलंकार श्रृंगार यह श्रृंगार राष्ट्र को समर्पित हमारे देश की तीनों सेनावों को समर्पित व सम्पूर्ण जगत से आतंक का विनाश हो साथ ही अब समय गया है जब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए बोले।बोले जिस तरह पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या कर महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए आखिर भारत का सिंदूर भारी पड़ ही गया।