
चौबेपुर थाना परिसर में राजस्व व पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं आईं सामने
चौबेपुर (वाराणसी)। स्थानीय थाना चौबेपुर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 36 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 24 मामले राजस्व विभाग से और 12 पुलिस विभाग से संबंधित रहे।
पुलिस विभाग से जुड़े दो मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जिससे फरियादियों ने संतोष जताया। शेष शिकायती पत्रों के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवप्रकाश वर्मा ने जानकारी दी कि सभी शिकायती पत्रों का गंभीरता से अवलोकन किया गया है। शेष प्रकरणों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने हेतु संबंधित लेखपालों एवं उपनिरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी मामलों का शीघ्र निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।