
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बेंगलुरु आयोजन की सफलता पर बधाई
(रिपोर्ट विवेक राय)
वाराणसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवी प्रसाद गुप्ता को कर्नाटक के बेंगलुरु में संगठन के सफल आयोजन में सहभागिता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद की सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने श्री गुप्ता को उनकी संगठनात्मक प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता के लिए सराहा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता द्वारा दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आयोजन में सहभागिता कर संगठन को विस्तार देने की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। आयोजन की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि संगठन अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
वाराणसी सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा, “यह हमारे संगठन के लिए गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बेंगलुरु जैसे महानगर में संगठन की मजबूती का परिचय दिया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
बेंगलुरु में सम्पन्न यह आयोजन न केवल संगठन विस्तार का माध्यम बना, बल्कि विभिन्न प्रांतों के पत्रकारों को एक साझा मंच भी मिला, जिससे आपसी समन्वय और संवाद को बढ़ावा मिला है।