
भन्दहाँ कला से दुर्गवा मार्ग क्षतिग्रस्त आये दिन लोग हो रहे चोटिल
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के भन्दहाँ कला गांँव में नहर से लगी सड़क जो राष्ट्रीय राजमार्ग से दुर्गवा होते हुये राजवारी तक जाती है, वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें पानी भरा होने के कारण फिसलन हो गयी है जिसमें गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं।
कैथी टोल प्लाजा पर टोल से बचनें के लिये बड़ी संख्या में, भारी वाहन इस मार्ग का प्रयोग करते है जिससे सड़क की स्थिति दिनोदिन बद-से-बदतर होती जा रही है। ग्रामीणों नें कहा कि उक्त मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाये, साथ ही इस मार्ग पर बड़े व्यावसायिक वाहनों के संचालन पर रोक लग सके।