
वाराणसी में बैंकिंग सेवाओं को मिलेगी नई गति और मजबूती
वाराणसी। आईसीआईसीआई बैंक के जोनल कार्यालय का भव्य उद्घाटन शनिवार को नगर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एसएसबी समूह के चेयरमैन राम गोपाल सिंह, प्रमुख समाजसेवी शरद शर्मा तथा सहकारी संघ के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
नव-स्थापित जोनल कार्यालय के माध्यम से वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह में बैंकिंग के बदलते परिदृश्य, डिजिटल लेनदेन के बढ़ते प्रभाव और स्मार्ट बैंकिंग सुविधाओं को आम ग्राहकों तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि राम गोपाल सिंह ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक ने डिजिटल बदलाव और वित्तीय समावेशन को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने बैंक के सतत विकास और ग्राहकों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर बैंक के जोनल हेड दिग्विजय सिंह के साथ रीजनल हेड अखिल मिश्रा, राज त्रिपाठी, अनुराग बैजल, रिदिम शाह एवं सुनील त्रिपाठी, रीजनल सर्विस मैनेजर स्नेहा सिंह सहित विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।