
विकसित भारत यात्रा में महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों का किया अन्नप्राशन
चौबेपुर (चिरईगाँव) शासन के निर्देश पर चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सोमवार को ब्लाक के ग्राम पंचायत मढ़नी में किया गया। कार्यक्रम में कैविनेट मन्त्री के प्रतिनिधि संजय सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र के सौजन्य से गांव की महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अब तक वंचित पात्रों का पंजीकरण कराया जा रहा है।जो भी लाभार्थी योजनाओं की परिधि में आरहे है उन्हें विभागीय कर्मचारियों के पास पहुंच कर पंजीकरण कराना चाहिये।
सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभीं लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर लाभार्थियों का फालोअप अप थे एवं पंजीकरण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीडीओ राजेश बहादुर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह, देवमणि तिवारी, गौरव सिंह, अजय पाण्डेय, श्याम कार्तिक मिश्रा, कमलेश मौर्या, नवीन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।