
शिलान्यास बोर्ड गिरा, अनदेखी पर ग्रामीणों में आक्रो
चौबेपुर (वाराणसी)। मुस्तफाबाद-रामचंदीपुर सोता पुल से रेतापार जाने वाले मार्ग पर लगे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का शिलान्यास बोर्ड टूटकर गिर गया है। बोर्ड गिरने से जहां जिम्मेदारों की अनदेखी उजागर हो रही है, वहीं ग्रामीणों में भी रोष देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में उक्त मार्ग पर मिट्टी एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था। यह कार्य कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा 17 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत कराया गया था। कार्य पूर्ण होने के बाद मंत्री ने स्वयं मार्ग का उद्घाटन करते हुए वहां शिलान्यास बोर्ड भी लगवाया था।
मार्ग निर्माण से रेतापार गांव के लोगों को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिली थी। लेकिन अब शिलान्यास बोर्ड का इस तरह गिर जाना विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करता है।