
कैथी बारी गांव में घटना से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के कैथी बारी गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के टोलप्लाजा के समीप आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों द्वारा पहचान किए जाने पर मृतक की शिनाख्त आजमगढ़ में 20वीं बटालियन पीएसी में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेश यादव (53 वर्ष) के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार सुरेश यादव पुत्र स्व. देवनाथ यादव 6 जुलाई को अवकाश लेकर घर आए थे। शनिवार को करीब 12 बजे उन्होंने अज्ञात कारणों से आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फील्ड यूनिट को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम हेतु शिवपुर स्थित मृत परीक्षण गृह भेजा गया।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। सुरेश यादव गांव के पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश यादव शराब पीने के आदी थे, हालांकि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर परिजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।