
भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी द्वारा आज एक काशी श्रेष्ठ काशी समृद्ध काशी के क्रम में भट्ट ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित
वाराणसी– भट्ट ब्राह्मण महासभा काशी द्वारा आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को एक काशी श्रेष्ठ काशी समृद्ध काशी के क्रम में भट्ट ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों के सम्मान में काशी के सुजाती बन्धुओं के सम्मानित गांव दुमितवा के सम्मानित श्रेष्ठ जन लाल जी राय, हिरा राय, जवाहर लाल शर्मा, मंगला प्रसाद राय, राम जी राय, रामलखन शर्मा, श्याम लाल राय, स्वामी नाथ राय, जय नाथ राय, बटुक नाथ राय, को अंग वस्त्र पहना कर महा सभा के महामंत्री श्री अवधेश राय, समाजसेवी एवं मार्गदर्शक बड़ेभाई श्री लालजी राय, समाजसेवी एवं एडवोकेट घनश्याम शर्मा समाजसेवी महासभा के मुख्य एडिटर एवं इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजय शर्मा जी सहमहामंत्री भट्ट ब्राह्मण महासभा श्यामधर शर्मा, समाजसेवी अंजनी शर्मा, ने समस्त महासभा के सम्मानित पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त वरिष्ठ जन को सम्मान किया गया।
महासभा ने काशी के सभी गांव में समाज के सभी वरिष्ठ जन के द्वार जाकर के काशी महासभा उनका आशीर्वाद लेगा उनके मार्गदर्शन में महासभा समाज सेवा के कार्यों को और शौचारु एवं सगठित तरीके से आपसी भाई चारा एवं एकता कायम रखने का पूर्ण प्रयास करेगा।