
पशुओं में एफएमडी रोग नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान
चौबेपुर– पशुओं में होने वाली खतरनाक बीमारी मुंहपका व खुरपका (एफएमडी) से बचाव की वकायद शुरू कर दी गई है l पशु चिकित्सा अधिकारी चौबेपुर ओ .पी .वर्मा ने बताया कि सोमवार को तीन ग्राम पंचायत कैथी, मोलनापुर,डुडुवां में 391मवेशियों को एफएमडी रोधी टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा रहे हैं ।
वही पशु चिकित्सा अधिकारी चोलापुर विजय कुमार त्रिपाठी ने बताएं कि 15 दिसंबर से एफएमडी टीका अभियान चलाया जा रहा है जो 45 दिनों तक चलाया जाएगा प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रमशः लगाए जाएंगे एवम एफएमडी पशुओं में होने वाला वायरस जनित एक संक्रामक रोग है ।
इसका संक्रमण गाय, भैंस,भेड व बकरी आदि पालतू पशुओं के अलावा जंगली जानवरों में भी होता हैl इसके संक्रमण से पशुओं के मुंह व खुर के बीच छाले उभर आते हैं जिससे पशुओं को तेज बुखार हो जाता है ।
संक्रमित पशु खाना- पीना छोड़ देते हैं और लंगडाने लगते हैं दुधारू पशु दूध देना कम कर देते हैं अथवा बंद कर देते हैं इससे पशुपालक की आर्थिक क्षति होती है।पशु चिकित्सा अधिकारी चौबेपुर ओ.पी. वर्मा टीकाकरण करते हुए