
श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, घंटियों की गूंज और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
चौबेपुर (वाराणसी)। सावन मास के पहले सोमवार को चौबेपुर क्षेत्र के मगरहुआ स्थित प्राचीन महानंद ब्रह्म बाबा मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। अलसुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ीं। हाथों में जल कलश, माथे पर चंदन और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे।
पूरे मंदिर परिसर को फूलों की मालाओं, रंगीन ध्वजों और घंटियों से सजाया गया था। वातावरण पूरी तरह शिवमय हो उठा। पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक संपन्न कराया। भक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, अक्षत और दूध अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
भक्तों ने मंदिर में अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष मन्नतें मांगी। कई श्रद्धालुओं ने सावन भर व्रत रखने और विशेष पूजन-अनुष्ठान करने का संकल्प लिया।
इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बीते वर्षों के मुकाबले कहीं अधिक रही, जो बाबा महानंद ब्रह्म के प्रति जनमानस की अटूट आस्था का प्रमाण है।
मंदिर समिति ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां विशेष पूजा, रुद्राभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें दूर-दराज़ से आने वाले भक्तगण भाग लेंगे। सावन के इस पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता से सराबोर इस दृश्य ने सभी को भाववि भोर कर दिया।